Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

गूगल को अपनी लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

आज के डिजिटल युग में हमारी हर गतिविधि ऑनलाइन रिकॉर्ड होती है और लोकेशन ट्रैकिंग इसका अहम हिस्सा है। गूगल जैसी कंपनियां आपकी लोकेशन का इस्तेमाल व्यक्तिगत अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए करती हैं, लेकिन कुछ लोग इसे अपनी गोपनीयता के लिए खतरा मानते हैं। अगर आप भी अपनी लोकेशन ट्रैकिंग को बंद करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

गूगल को लोकेशन ट्रैकिंग से रोकने के तरीके

लोकेशन हिस्ट्री बंद करें- गूगल आपकी लोकेशन हिस्ट्री को सेव करता है, जिससे आपकी मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके।

  • गूगल अकाउंट में लॉगिन करें।
  • गूगल अकाउंट सेटिंग्स पर जाएं।
  • "Data & Privacy" सेक्शन में जाएं।
  • "Location History" विकल्प पर क्लिक करें और इसे ऑफ कर दें।

वेब और एप एक्टिविटी बंद करें

गूगल आपकी वेब और एप एक्टिविटी के जरिए भी लोकेशन सेव करता है।

  • गूगल अकाउंट सेटिंग्स खोलें।
  • "Data & Privacy" सेक्शन में जाएं।
  • "Web & App Activity" को बंद करें।

डिवाइस लोकेशन को बंद करें

आपके स्मार्टफोन की लोकेशन सेटिंग्स को बंद करने से भी गूगल आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएगा।

एंड्रॉयड के लिए

सेटिंग्स > लोकेशन > इसे ऑफ कर दें।

iOS के लिए:

सेटिंग्स > प्राइवेसी > लोकेशन सर्विसेज > इसे ऑफ करें।