ट्रेंड एक ऐसी खतरनाक चीज है, जिसके आकर्षण में लोग अक्सर जुड़ना शुरू कर देते हैं। कुछ दिनों से एक ऐसा ही ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसका नाम GHIBLI STYLE है। GHIBLI STYLE ट्रेंड बेहद मजेदार और दिलचस्प है। बस अपनी कोई भी फोटो लीजिए और किसी AI GHIBLI STYLE टूल में डालिए और बस तैयार है आपकी सुंदर और क्यूट फोटो। असली फोटो अगर बेकार हो या फिर चेहरे पर कोई पिपंल हो, लेकिन GHIBLI STYLE का इस्तेमाल करते ही फोटो की सारी गड़बड़ियां गायब हो जाती हैं और आपको एक बेहद क्यूट फोटो मिलती है, पर क्या आपने कभी सोचा है, आज जिन प्राइवेट फोटो को आप बिना कुछ सोचे- समझे ट्रेंड के चक्कर में शेयर करते जा रहे हैं, वो कहां जा रही हैं? क्या आप जानते हैं कि आपकी ये फोटोज AI प्लेटफॉमर्स पर सेव होती जा रही हैं और आगे जाकर इनका इस्तेमाल किस तरह से होगा।
ट्रेंड के चक्कर में आपने भी किए हैं फोटो शेयर
इस ट्रेंड की शुरुआत कुछ AI प्लेटफॉमर्स CHATGPT और GROK ने करी है। इन AI प्लेटफॉमर्स पर लोग अपनी फोटोज लेकर टूट पड़े हैं। क्या आम और क्या खास, सभी लोग इस ट्रेंड के भागीदार बने हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हर कोई अपनी कहानी GHIBLI STYLE फोटो के तौर पर बताते हैं। लेकिन फोटो बनाने के चक्कर में किसी ने Digital privacy पर ध्यान ही नहीं दिया, पर अब इसपर चिंता बढ़ने लगी है। क्योंकि जो आप फोटोज इन AI को शेयर कर रहे हैं ये कहीं पर स्टोर हो रही हैं और इनका प्रयोग AI अपनी ट्रेंनिग में कर रहे हैं।
क्या CHATGPT पर सेफ है आपका पर्सनल डाटा
जितने भी साइबर एक्सपर्ट हैं इस ट्रेंड को टेंशन का विषय बता रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कोई AI आपके इस डाटा को सेफ रखेगा तो चलिए आपको बताते हैं इन फोटोज की सेफ्टी के बारे में। इस ट्रेंड को सेफ बिल्कुल भी नहीं बताया जा रहा है, जितने भी AI हैं आपके सारे डाटा को स्टोर करते हैं, ऐसे में यह पूरी तरह से सेफ नहीं माना जा सकता।
कैसे सेफ रहें?
हमेशा अपने फोन की प्राइवेसी को चेक करें कि सब कुछ सही है या नहीं। अपनी फोटोज को अपलोड करने से बचें। किसी भी AI का इस्तेमाल करने से पहले उसकी शर्तें पढ़े। अगर AI प्लेटफॉर्म फोटो को डिलीट करने का मौका देता है तो उसका प्रयोग करें।