Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

फिर से ठप पड़ा चैटजीपीटी, एक महीने में दूसरी बड़ी आउटेज

ChatGPT एक बार फिर से ठप पड़ गया था। गुरुवार की रात करीब 12 बजे ChatGPT में लोगों को दिक्कतें आने लगीं। इसकी पुष्टि आउटेज ट्रैकिंग साइट DownDetector ने भी की है। ChatGPT पर यूजर्स को internal server error का मैसेज मिल रहा था।

ChatGPT के डाउन होने से सबसे ज्यादा अमेरिकी यूजर्स प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1 घंटे तक यह आउटेज बनी रही। इस आउटेज की पुष्टि OpenAI ने भी एक्स पर की और कहा कि इसे फिक्स करने पर तेजी से काम हो रहा है।

यह दिक्कत ओपनएआई की वजह से नहीं बल्कि सर्वर प्रोवाइडर माइक्रोसॉफ्ट की ओर से थी और Microsoft ने इसकी पुष्टि भी की। माइक्रोसॉफ्ट की भी कई सेवाएं बाधित थीं जिनमें Xbox क्लाउड गेमिंग भी शामिल है। ओपनएआई का API और टेस्क्ट टू वीडियो टूल Sora भी इस दौरान ठप रहे। आउटेज के कुछ देर बाद कंपनी ने कहा कि Sora की समस्या को खत्म कर दिया गया है और ChatGPT और API पर काम चल रहा है।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में ही मेटा के आउटेज के साथ ChatGPT भी डाउन हुआ था। 11 दिसंबर को iPhone, iPad और Mac के साथ OpenAI के इंटीग्रेशन की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद ChatGPT को एक बड़े आउटेज का सामना करना पड़ा, जिससे सेवा पूरी दुनिया में अस्थायी रूप से बंद हो गई। 

आउटेज के कुछ ही मिनटों बाद कंपनी ने आउटेज की पुष्टि की बग को ठीक करके AI चैटबॉट को दोबारा एक्टिव किया। इससे पहले नवंबर में भी चैटजीपीटी डाउन हुआ था।