Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

ChatGPT: iOS यूजर्स के लिए जारी हुआ नया अपडेट, अब इस्तेमाल करना होगा आसान

ChatGPT ने iOS और iPadOS के लिए एक नया शॉर्टकट रिलीज किया है। इससे आईओएस एप पर ChatGPT का इस्तेमाल आसान हो जाएगा। OpenAI ने SearchGPT या ChatGPT Search फीचर को पिछले महीने ही लॉन्च किया है और अब इसका शॉर्टकट रिलीज किया गया है। सर्च जीपीटी को फिलहाल केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए रखा गया है।

कैसे जोड़ें SearchGPT शॉर्टकट?

  • iOS और iPadOS यूजर्स को इस शॉर्टकट को जोड़ने के लिए Apple Shortcuts एप ओपन करें।
  • यदि आपके डिवाइस में ChatGPT ऐप इंस्टॉल है, तो शॉर्टकट लिस्ट में SearchGPT विकल्प दिखेगा।
  • इसे होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए Open SearchGPT विकल्प चुनें।
  • यह शॉर्टकट Siri के माध्यम से भी सक्रिय किया जा सकता है, बशर्ते कि डिवाइस में iOS 18.1 अपडेट हो।
  • यह OpenAI के नेविगेशन सर्च इंजन का इस्तेमाल करके वेब ब्राउजिंग की सुविधा देता है।
  • यह उन सवालों का उत्तर दे सकता है जो ChatGPT के ज्ञान-आधार से बाहर हैं।
  • ChatGPT अपने उत्तर के साथ इस्तेमाल की गई वेब पेजों के लिंक भी दिखाता है, ताकि यूजर्स जानकारी को सत्यापित कर सकें।

SearchGPT का उपयोग कैसे करें?

आमतौर पर, ChatGPT में टेक्स्ट फील्ड के नीचे मौजूद ग्लोब आइकन पर टैप करके इस फीचर को सक्रिय किया जा सकता है। शॉर्टकट आइकन यूजर्स के लिए इस प्रक्रिया को और आसान बना देता है। जैसे ही एप खुलता है, यह वेब सर्च ऑप्शन को ऑटोमैटिकली सक्रिय कर देता है।

SearchGPT का महत्व

OpenAI ने इस फीचर को अक्टूबर में पेश किया और इसे वेब पर बेहतर तरीके से जानकारी खोजने का टूल बताया। यह न केवल ChatGPT की सीमाओं को बढ़ाता है बल्कि यूजर्स को सटीक और प्रमाणित जानकारी तक पहुंचने में मदद करता है। iOS और iPadOS उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक बड़ा अपडेट है, जो ChatGPT को और अधिक सुविधाजनक और शक्तिशाली बनाता है।