Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

AC इंस्टॉल करवाने जा रहे हैं? ये 4 बातें न करें नजरअंदाज, वरना हो सकता है बड़ा हादसा

गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल अब आम बात हो गई है। खासकर पिछले कुछ सालों में देशभर में गर्मी का स्तर बहुत बढ़ गया है, जिससे लोगों ने अपने घरों, ऑफिसों और दुकानों में  AC लगवाना शुरू कर दिया है। AC हमारे आस-पास की गर्मी को कम करता है और घर के माहौल को आरामदायक बनाता है। लेकिन अगर आप पहली बार AC इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। सही तरीके से AC का इस्तेमाल न सिर्फ इसकी लाइफ बढ़ाता है बल्कि आपकी सेहत और बिजली के बिल पर भी अच्छा असर डालता है।

AC इंस्टॉल कराते समय सावधानी जरूरी

AC इंस्टॉल कराते समय सावधानी जरूरी है। जब भी AC लगवाएं, तो यह काम किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन से ही करवाएं। ऐसा करने से यह सुनिश्चित होता है कि वायरिंग, फिटिंग और बाकी कनेक्शन सही तरह से किए गए हैं। कई बार लोकल या गैर-प्रशिक्षित व्यक्ति से AC लगवाने पर बाद में शॉर्ट-सर्किट या लीकेज जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

वॉल पर मजबूती से लगवाएं AC 

अगर वॉल माउंटेड एसी लगवा रहे हैं, तो यह ध्यान रखें कि AC दीवार पर सही एंगल पर और मजबूती से लगा हो। अगर AC का वजन ठीक से सपोर्ट नहीं किया गया, तो यह गिर सकता है या दीवार को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए AC का इंस्टॉलेशन एक मजबूत और सपोर्टिव दीवार पर होना चाहिए।

AC के फिल्टर को सफाई

AC के फिल्टर की सफाई बहुत जरूरी होती है। AC के अंदर एक फिल्टर लगा होता है जो हवा में मौजूद धूल-मिट्टी को रोकता है। अगर ये फिल्टर गंदा हो जाए तो AC की कूलिंग कम हो जाती है और कंप्रेशर पर दबाव पड़ता है। इससे बिजली की खपत भी बढ़ती है और AC जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए हर हफ्ते में फिल्टर को निकालकर साफ करना जरूरी है।

कम टेम्परेचर पर चलाएं

बिजली की खपत और सेहत का भी रखें ख्याल, गर्मी में कई लोग AC को पूरा दिन फुल टेम्परेचर पर चलाते हैं, लेकिन यह तरीका सही नहीं है। इससे बिजली का बिल तो बढ़ता ही है, साथ ही सेहत पर भी असर पड़ सकता है। ज्यादा ठंडी हवा से सर्दी, जुकाम और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। AC को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सबसे अच्छा और सेहतमंद विकल्प होता है।