Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

पहले तिमाही में अडानी पोर्ट का मुनाफा 80 फीसदी के साथ 2119.38 करोड़ रूपये

Business News: अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) ने मंगलवार को अप्रैल-जून तिमाही के दौरान अपने मुनाफे का लेखा-जोखा जारी किया।  एपीएसईज ने शुद्ध लाभ में 80 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 2,119.38 करोड़ रुपये की मुनाफा हासिल किया है।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले 2022-23 वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान उसने 1,177.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की कुल आय एक साल पहले की तिमाही में 5,526.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,631.23 करोड़ रुपये हो गई।

खर्च 4,438.32 करोड़ रुपये से घटकर 4,065.24 करोड़ रुपये हो गया।

एपीएसईज भारत में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह ऑपरेटर है, जो देश में कार्गो आवाजाही का लगभग एक-चौथाई हिस्सा रखता है। यह सात समुद्री राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में 13 घरेलू बंदरगाहों पर मौजूद है।