उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के बाद बुधवार को पहला दीपोत्सव आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। दीये को 16 वर्गों में कुछ खास अंदाज में रखा गया है। सुरक्षा कर्मचारियों ने पूरे शहर में पंखे, लेजर लाइटें लगाई गई हैं और ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है। पिछले सात आयोजनों में ऐसा दीपोत्सव नहीं देखा गया होगा। सरकार का मकसद सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाकर पिछले साल के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बेहतर बनाना है। 1,100 लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नदी के तट पर विशेष 'आरती' करेंगे।
मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सलाहकार निश्चल बारोट की अगुवाई में 30 मेंबरों की टीम ने सरयू के 55 घाटों पर ड्रोन का इस्तेमाल करके दीयों की गिनती शुरू की।
UP: 28 लाख दीये, 10 हजार सुरक्षाकर्मी, अभिषेक के बाद पहले दीपोत्सव के लिए अयोध्या तैयार
You may also like

पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार दूसरे दिन भी गिरा, सेंसेक्स 573 अंक फिसला.

PM मोदी ने नेतन्याहू से की बातचीत, शांति और स्थिरता की जल्द बहाली पर दिया जोर.

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों में कच्छ के पांच लोग शामिल, इनमें से तीन NRI परिवार के थे.

कितने घंटे के नींद है जरूरी, क्या सिर्फ 6 घंटे की नींद लेना काफी है!.
