जम्मू कश्मीर में हाल में कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा। कश्मीर घाटी आने वाले सैलानियों ने इस कामयाबी का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनका मानना है कि कश्मीर घाटी को रेल के रास्ते देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने पर पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। कई लोगों का कहना है कि ट्रेन सेवा शुरू होने से लोगों के आवागमन की लागत कम होगी। इससे ज्यादा संख्या में सैलानी कश्मीर घाटी आने की योजना बना सकते हैं।
25 जनवरी को कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का पहला सफल ट्रायल रन हुआ था। इससे कश्मीर घाटी का देश के दूसरे हिस्सों के साथ रेल से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम यात्रियों के लिए कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।