Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

Gujarat: गोदाम में केमिकल के लीक होने से लगी आग, तीन मजदूरों की लोगों की मौत

गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार सुबह को गोदाम में केमिकल लीक होने से लगी आग में तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए हैं।  पुलिस ने ये जानकारी दी।   

पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) बी. वी. गोहिल ने बताया कि आग सुबह करीब नौ बजे लगी, जब मजदूर बिलिमोरिया तालुका के देवसर गांव में गोदाम में ट्रक से केमिकल से भरे बैरल उतार रहे थे।  उन्होंने बताया, "तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन दूसरे लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।" 

गोहिल ने बताया कि पास के तालुका से पांच दमकल गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया। वहां घटना स्थल पर मौजूद जगदीश चौधरी ने बताया कि ट्रक में बैरल से केमिकल लीक हो गया, जिससे आग लग गई। सबसे पहले ट्रक में आग लगी और आग गोदाम में फैल गई। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है।