Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

एमपी में तीन दिवसीय गिद्ध गणना शुरू, पहले दिन कान्हा नेशनल पार्क में दिखे 220 गिद्ध

मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क और दूसरे वन क्षेत्रों में मंगलवार को तीन दिवसीय गिद्ध गणना शुरू हुई। कान्हा नेशनल पार्क में गिद्ध की पांच प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन उनकी घटती आबादी चिंता का विषय बनी हुई है।

वन अधिकारियों के मुताबिक गणना के पहले दिन कान्हा टाइगर रिजर्व और आसपास के वन क्षेत्रों में 220 गिद्ध देखे गए। वन विभाग सक्रिय रूप से गिद्धों की आबादी की निगरानी कर रहा है। कम होती गिद्धों की संख्या को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सालों में ये कदम सही साबित होंगे।