Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

Jammu-Kashmir : तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत वोट पड़े

जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू समेत सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान सुचारू रूप से खत्म हो गया। पोलिंग कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम छह बजे खत्म हुई।

कठुआ और सांबा के पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग अधिकारी शाम छह बजे के बाद वोटिंग प्रक्रिया पूरी करते देखे गए। अधिकारी इस प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती गईं।

पोलिंग शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई और पूरे दिन किसी बड़ी गड़बड़ी की जानकारी नहीं मिली। पूरे इलाके में बेहतर वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक उधमपुर जिले में सबसे ज्यादा 72.91 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके बाद सांबा में 72.41 प्रतिशत, कठुआ में 70.53 प्रतिशत, जम्मू में 66.79 प्रतिशत और बारामूला में 55.73 प्रतिशत वोटिंग हुई।