प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई ने 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दिन कारोबारी अवकाश की घोषणा की है।
इसके अलावा 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। उस दिन पूंजी बाजार, वायदा और विकल्प, ‘सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग’ (एसएलबी) कोई कारोबार नहीं होगा।
20 नवंबर को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। राज्य की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।