Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

श्रीनगर में कड़ाके की ठंड, तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर की मशहूर डल झील घने कोहरे के बीच गुम हुई दिखती है। शहर की सड़कों के किनारे लोगों को अलाव तापते देखा जा सकता है। श्रीनगर में इन दिनों पारा सामान्य से काफी नीचे रहता है। शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
श्रीनगर के लोगों के लिए बेहद सर्द मौसम की शुरुआत वक्त से पहले हो गई है। कश्मीर घाटी में सर्दियों के सबसे कठोर 40 दिन के दौर चिल्लई कलां की शुरुआत 21 दिसंबर से होनी है।

कई लोगों का कहना है कि मौजूदा वक्त में तापमान के शून्य से काफी नीचे पहुंचने का असर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ा है। मौसम विभाग ने छह और सात दिसंबर को कश्मीर घाटी में मौसम खुश्क रहने का अनुमान जताया है। उसके मुताबिक आठ दिसंबर को ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।