त्रिपुरा से मुंबई जाने की योजना बना रहे तीन ट्रांसजेंडर समेत कुल छह बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम त्रिपुरा जिले के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे।
उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को जिरानिया रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी।
अगरतला जीआरपी थाने के प्रभारी तापस दास ने कहा, "गुप्त सूचना के आधार पर हमने कल जिरानिया रेलवे स्टेशन से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये जीआरपी, आरपीएफ पुलिस स्टेशनों, बीएसएफ और हमारी सहयोगी एजेंसियों का ज्वाइंट ऑपरेशन था। वे सीमा पार कर बांग्लादेश से भारत आए थे। पहले उनके पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं था। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे ट्रेन से मुंबई जा रहे थे।" उन्होंने बताया कि चार लोग बांग्लादेश के किशोरगंज जिले के जबकि बाकी दो नोआखली जिले के रहने वाले हैं।