Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

सिक्किम: नवनियुक्त राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से मिले SPU के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत

सिक्किम प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एवं राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर जिले की चोमू नगर के निवासी प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु की और से सिक्किम के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से सिक्किम प्रदेश की राजधानी गैंगटोक मे राजभवन मे महामहीम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से आशर्वाद लिया एवं उन्हे शुभकामना भी दी।

भेंट के दोराने प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने महामहिम राज्यपाल सिक्किम प्रदेश ओम प्रकाश माथुर को खादआ पहना कर पुष्प गुच्छे भेट कर स्वागत किया। इसके साथ ही प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने महामहीम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर को रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित देश के रास्ट्र गीत का फोटो फ्रेम एवं मूमेंटो भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रोफेस्सर रमेश कुमार रावत की पत्नी सविता देवी रावत एवं पुत्र लीलाधर् रावत भी उपस्थित थे।