Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

राजस्थान: जयपुर में विंटेज कार रैली का आयोजन, ऐतिहासिक कारों को देखने के लिए जुटे हजारों लोग

राजस्थान के जयपुर में रविवार को विंटेज कार रैली का आयोजन किया गया। इस विंटेज कार रैली में 1913 की फोर्ड मॉडल टी, 1919 की सिट्रोएन रोडस्टर, 1930 की कॉर्ड एल29 कैब्रियोलेट, 1950 की रिले कूप और 1923 की ऑस्टिन चैंपी जैसे कुछ प्रतिष्ठित मॉडल शामिल रहे। कुल मिलाकर इस रैली में 100 से ज्यादा विंटेज कारें सड़कों पर नजर आईं।

खूबसूरत क्लासिक कारों की ये रैली एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल से शुरू हुई। ये पंच बत्ती, स्टैच्यू सर्किल, अंबेडकर सर्किल, जनपथ टर्न और चोमू सर्किल से होते हुए जय महल पैलेस पर पहुंची। विंटेज कार रैली कार प्रेमियों और इतिहास प्रेमियों दोनों के लिए एक शानदार अनुभव रहा।