Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

आरजी कर मामला: 18 जनवरी को फैसला चाहे जो भी हो, जूनियर डॉक्टर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आरजीकेएमसीएच) में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई 31 साल की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने कहा है कि अदालत का फैसला चाहे जो भी हो, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

आरजीकेएमसीएच के ईएनटी विभाग में पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी असफाकउल्ला नैया ने कहा, "आंदोलन को रोका नहीं जा सकता। कोई भी आंदोलन कभी फेल नहीं होता। इसे जारी रखा जाएगा।" आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल डॉ. नैया और डॉ. अनिकेत महतो ने न्याय की मांग के लिए सिलीगुड़ी में आयोजित एक जन सम्मेलन में हिस्सा लिया।

इस मामले में सियालदह अदालत द्वारा 18 जनवरी को सुनाए जाने वाले फैसले के बारे में बात करते हुए डॉ. नैया ने ये मानने से इनकार कर दिया कि अपराध एक व्यक्ति (संजय रॉय) ने किया गया था।