प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत को ‘विकास और सुशासन की राजनीति’ की जीत बताया। उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनके सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई और 48 सीटों पर जीत दर्ज की। इससे पहले बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में पार्टी को 40 सीट मिली थी।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में इस ‘महाविजय’ के लिए हरियाणा की जनता को नमन करते हुए कहा, "ये विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।"