Breaking News

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया     |   विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कार्यकाल 2026 तक बढ़ाया गया     |   बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस ने दीं 8 शिकायतें, भ्रामक प्रचार का लगाया आरोप     |   बाबा सिद्दीकी मर्डर: मुंबई कोर्ट ने मुख्य शूटर शिवकुमार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा     |   इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने इस्तीफा दिया     |  

पीएम मोदी: हरियाणा में बीजेपी की विजय विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत को ‘विकास और सुशासन की राजनीति’ की जीत बताया। उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनके सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई और 48 सीटों पर जीत दर्ज की। इससे पहले बीजेपी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीट जीतकर पहली बार अपने बूते हरियाणा में सरकार बनाई थी। साल 2019 के चुनाव में पार्टी को 40 सीट मिली थी। 

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में इस ‘महाविजय’ के लिए हरियाणा की जनता को नमन करते हुए कहा, "ये विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।"