Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

सेलम में 'नशा मुक्त तमिलनाडु' को बढ़ावा देने के लिए मैराथन में 3,000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया

तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री राजेंद्रन ने रविवार को 'नशा मुक्त तमिलनाडु' बनाने के लिए सेलम में सेंट्रल लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्रों, स्कूली छात्रों और आम जनता सहित तीन हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मैराथन में नशा मुक्त तमिलनाडु और नशा मुक्त युवा समुदाय के निर्माण के महत्व पर जोर दिया गया। इसमें तमिलनाडु के युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के जाल में फंसने से बचने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिए गए। वहीं सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।