Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

'मेरी कुर्सी खाली नहीं', CM पद को लेकर चल रहीं अटकलों पर सिद्धारमैया की दो टूक

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की मीडिया अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि उनकी कुर्सी खाली नहीं है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि राज्य के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, सिद्धारमैया ने इसे "काल्पनिक पत्रकारिता" कहा।

रविवार को प्रेस क्लब ऑफ बेंगलुरू (पीसीबी) अवॉर्ड-2024 में बोलते हुए सीएम ने कहा, "मीडिया सीएम बदलने के बारे में लिख रहा है। हमारे बीच कोई भ्रम नहीं है। मेरी कुर्सी खाली नहीं है। अगर लोग रात्रिभोज के लिए इकट्ठा होते हैं, तो वे (मीडिया) इसे एक बड़ा मुद्दा बनाते हैं।

ये राजनीतिक साजिश हो रही है। वे यहां तक ​​कि टीवी पर लिख रहे हैं कि एमबी पाटिल ने ये कहा, केएच मुनियप्पा ने ये कहा, केजी जॉर्ज और लक्ष्मी हेब्बालकर ने ये बात कही। हमने कुल मिलाकर किसी और चीज पर चर्चा की होगी। मीडिया को इस बारे में लिखना चाहिए कि लोगों या समाज के लिए क्या अच्छा है। मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। लोगों के कल्याण और अपने विवेक का ध्यान रखें, फिर लिखें।"