हैदराबाद में सोमवार को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। ये विरोध कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए किया गया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर ने कहा, "आरोपी के अपराध कबूल करने के बाद भी कार्रवाई में देरी हो रही है। हम यहां हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।"
आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर कथित तौर से रेप और हत्या की शिकार डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह मिला। इस मामले में शनिवार को एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद से देश भर के डॉक्टर और लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।