Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

महाराष्ट्र सरकार करेगी पहलगाम पीड़ितों की मदद... 50 लाख रूपये, शिक्षा और नौकरी देने की घोषणा की

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा की। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी घोषणा की कि पीड़ित के परिजनों को शिक्षा और नौकरी दी जाएगी।

22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में कई लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिसमें महाराष्ट्र के एक व्यवसायी कौस्तुभ गणबोटे, जो एक फ़रसाण (स्नैक्स) की दुकान के मालिक थे और उनके करीबी दोस्त संतोष जगदाले भी शामिल थे।

गणबोटे अपनी पत्नी संगीता और जगदाले परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे, जब वे हमले में फंस गए।