Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

मध्य प्रदेश: खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, आग लगने से करीब 30 लोग घायल

 मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के बॉम्बे बाजार इलाके में मशाल जुलूस के दौरान हादसा हो गया। एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद लोग मशाल जुलूस निकालने के लिए इकट्ठा हुए थे। तभी अचानक कुछ मशाल उलट गई और आग लग गई। तेस ज्यादा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। इस घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए। सभी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने बताया, "श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था और जुलूस के लिए अनुमति भी ली गई थी। घंटाघर में कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग मशाल हाथ में लिए हुए थे। तभी कुछ लोग मशाल नीचे रखते समय झुक गईं, जिससे पास में रखी मशालें अचानक जल गईं और आग फैल गई। आसपास खड़े महिलाओं, बच्चों और पुरुषों समेत कई लोगों के हाथ, चेहरे और पैर जल गए। करीब 30 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से 18 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 12 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। घबराने वाली कोई बात नहीं है।"

मध्य प्रदेश के खंडवा में ये मशाल मार्च स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की तरफ से किए गए आंतकी हमले के विरोध में निकाला जा रहा है। इस हमले में एटीएस जवान सीताराम यादव और दो लोगों की जान चली गई थी। कार्यक्रम में हैदराबाद के विधायक टी. राजा सिंह ने भी हिस्सा लिया।