Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

लाड़ली बहना से लगेगी लॉटरी या नारी शक्ति बनेगी गेमचेंजर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के गुणा-गणित लगाने में जुटी हैं. राज्य की सभी 230 सीटों पर 77.15 फीसदी मतदान हुआ, जो 2018 की तुलना में डेढ़ फीसदी ज्यादा है. इस बार कुल पुरुष मतदाताओं में 78.21 फीसदी ने मताधिकार का प्रयोग किया तो महिलाओं में से 76.03 फीसदी ही पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. इस तरह भले ही महिलाएं भले ही दो फीसदी कम वोटिंग की हो, लेकिन 72 सीटों पर महिलाओं ने 80 फीसदी से ज्यादा मतदान किया है.