Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

तेलंगाना में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, हैश ऑयल के साथ दो लोग गिरफ्तार

तेलंगाना पुलिस ने सोमवार को बताया कि मलकाजगिरी में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। इनके पास से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा दाम के हैश ऑयल को जब्त किया गया। इनकी तस्करी के आरोप में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

राचकोंडा के पुलिस कमिश्नर जी. सुधीर बाबू ने बताया कि विशाखापत्तनम से हैदराबाद के रास्ते बेंगलुरू तक हैश ऑयल की तस्करी में शामिल दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 13.5 किलोग्राम हैश ऑयल जब्त की गई है। आरोपित व्यक्ति चचेरे भाई हैं और आंध्र प्रदेश के मूल निवासी हैं, जो किसान हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आसानी से पैसा कमाने के लिए अवैध ड्रग व्यापार में शामिल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि आरोपित आंध्र प्रदेश और ओडिशा से हैश ऑयल खरीद रहे थे और हैदराबाद से होते हुए बेंगलुरू में इसे बेच रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मुख्य रिसीवर फरार है और फरार आरोपित को पकड़ने की कोशिश जारी हैं।