तेलंगाना के आदिलाबाद में मेकालागंडी गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवार हैदराबाद में एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद आदिलाबाद लौट रहा था।
आदिलाबाद की टीचर्स कॉलोनी में रहने वाले 60 साल के ख्वाजा मोइज़, उनके बेटे 40 साल के मोइनुद्दीन और आठ साल के पोते अली और 10 साल के मोहम्मद उस्मानुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 साल के फरीद की मौत रिम्स-आदिलाबाद में इलाज के दौरान हुई।