Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

Telangana: आदिलाबाद में कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, पांच लोगों की मौत

तेलंगाना के आदिलाबाद में मेकालागंडी गांव के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवार हैदराबाद में एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद आदिलाबाद लौट रहा था।

आदिलाबाद की टीचर्स कॉलोनी में रहने वाले 60 साल के ख्वाजा मोइज़, उनके बेटे 40 साल के मोइनुद्दीन और आठ साल के पोते अली और 10 साल के मोहम्मद उस्मानुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 साल के फरीद की मौत रिम्स-आदिलाबाद में इलाज के दौरान हुई।