Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

ED अधिकारी अंकित तिवारी को SC से राहत, जमानत शर्त में छूट रहेगी बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी अंकित तिवारी की जमानत राहत को बरकरार रखी है. कोर्ट ने अंकित तिवारी की जमानत शर्त में छूट बरकरार रखी. ईडी अधिकारी अंकित तिवारी पर तमिलनाडु में कथित रिश्वत लेने का आरोप है. इस मामले में अंकित तिवारी को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था.

वहीं, मद्रास हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईडी अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अंकित तिवारी को इसी साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. जिसमें कोर्ट ने अंकित तिवारी को जमानत शर्तों में छूट दी थी. अंकित को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश होने की इजाजत दी गई थी. वहीं, कोर्ट ने इसे बरकरार रखा है.