Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से मिला कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में आज कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। मोहन यादव जब से मुख्यमंत्री बने है तब से ये पहला मौका है की वह कांग्रेस विधायक दल से मिले, और इस बैठक में सरकार के विजन डॉक्यूमेंट, फसलों के उचित दाम, और महिला व दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय पर बढ़ते अत्याचारों जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज मुख्यमंत्री कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष और अन्य विधायक आए थे. उनके क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा गया, प्रदेश की उन्नति पर बात की गई. सभी विधायकों को उनकी विधानसभाओं का विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा गया है कि वे आने वाले पांच सालों में अपनी विधानसभा को कहां लेकर जाना चाहते हैं.”