चक्रवात 'फेंगल' के तमिलनाडु के तटीय जिलों की ओर बढ़ने की वजह से शुक्रवार तड़के चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई। चेन्नई और चेंगलपेट जिलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र 30 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट को पार कर सकता है।
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों में नौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया और 28 नवंबर की रात 11.30 बजे इसी क्षेत्र में केंद्रित हो गया।
मौसम विभाग ने 'एक्स' पर अपने ताजा अपडेट में कहा कि ये त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 240 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, नागपट्टिनम से 330 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में, पुडुचेरी से 390 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में और चेन्नई से 430 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 29 नवंबर तक गहरे दबाव की अपनी तीव्रता बनाए रखने की बहुत संभावना है। उसके मुताबिक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए इसके 30 नवंबर की सुबह पुडुचेरी के निकट कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को दबाव के रूप में पार करने की बहुत संभावना है।