Breaking News

J-K: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका     |   पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात     |   पहलगाम आतंकी हमला: एक शख्स की मौत, 12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर     |  

त्योहार पर घर जाने के लिए उमड़ी भीड़, खचाखच भरी ट्रेनें

त्योहारी सीजन में घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही दून से जाने वाली ट्रेनों में भीड़ थी। दोपहर में गई सूबेदारगंज एक्सप्रेस और शाम को जनता एक्सप्रेस पूरी तरह पैक रहीं।

दून से स्पेशल ट्रेन ना चलाए जाने का खामियाजा यात्रियों को भुगतान पड़ रहा है। यात्रियों को यहां से जाने वाली ट्रेनों में सीटें नहीं मिलीं। दो दिनों से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है।

बुधवार दोपहर सूबेदार गंज एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही दून रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो वहां पहले से ही इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ ट्रेन में सीट पाने के लिए दौड़ पड़ी। लोगों में ट्रेन पकड़ने के लिए आपाधापी मची थी। चंद मिनटों में ही ट्रेन खचाखच भर गई। सबसे बुरी स्थिति जनरल और स्लीपर कोच की थी।