राजस्थान के सवाई माधोपुर में लगातार बारिश की वजह से पानी भर गया। जिसकी वजह से सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए। सवाई माधोपुर में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश की वजह से बांधों में पानी का स्तर बढ़ गया, जिससे नदियां और नाले उफान पर हैं।
कुछ जगहों पर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों की आवाजाही रोक दी। वन विभाग ने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर वाला रास्ता भी बंद कर दिया।
राजस्थान में बारिश से जुड़े हादसों में पिछले 24 घंटों में करीब 19 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने से कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।