Breaking News

गोवा आग: क्लब के दोनों मालिक दिल्ली से फुकेट भागे     |   जापान में जोरदार भूकंप, 7.6 तीव्रता के झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट से ऊंची लहरों की चेतावनी     |   गोवा आग हादसे पर बड़ा अपडेट, क्लब के दोनों मालिक इंडिगो विमान से फुकेट भागे     |   जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, 3 मीटर तक ऊंची लहरों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी     |   बिहार में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला, 13 जिलों के DM भी बदले गए     |  

बिहार: पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने एसटीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया

पटना के डाक बंगला चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-5) से पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) आयोजित करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस अधीक्षक, पटना (मध्य), दीक्षा ने बताया, “प्रदर्शनकारी डाक बंगला चौराहे के पास जमा हो गए और यातायात को बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अवरोधकों को लांघने की कोशिश भी की। सुरक्षाकर्मियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, उन्होंने सड़कें खाली करने से इनकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।”

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए, जिसे अधिकारियों ने नकार दिया। राहुल कुमार नाम के एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हमने बस यही मांग की थी कि बिहार लोक सेवा आयोग की टीआरई-5 से पहले एसटीईटी आयोजित हो। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, एसटीईटी साल में दो बार आयोजित होनी थी। हालांकि, अभी तक एक भी दौर आयोजित नहीं हुआ है, जिससे बीएड पूरा कर चुके उम्मीदवार प्रभावित हो रहे हैं। अगर टीआरई-5 का आयोजन एसटीईटी से पहले होता है, तो हजारों पात्र अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाएंगे।”