Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

बिहार पंचायत उपचुनाव 2025 : 2634 खाली पदों पर 9 जुलाई को मतदान

बिहार में तीन-स्तरीय पंचायतों के 2634 खाली पदों को भरने के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। इन पदों के लिए मतदान 9 जुलाई को होगा और मतगणना 11 जुलाई को की जाएगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।

उपचुनाव के लिए विशेष सूचना 13 जून को जारी की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक चलेगी। यह भी सूचित किया गया है कि उम्मीदवार 24 जून और 25 जून को अपना नाम वापस ले सकेंगे। अंतिम उम्मीदवारों की सूची और चुनाव चिन्ह 26 जून को जारी किया जाएगा।

यह उपचुनाव छह पदों के लिए होगा:

  • जिला परिषद सदस्य – 8 पद

  • मुखिया – 33 पद

  • सरपंच – 83 पद

  • पंचायत समिति सदस्य – 72 पद

  • ग्राम पंचायत सदस्य – 839 पद

  • ग्राम कचहरी पंच – 1569 पद

सभी पदों के लिए मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से किया जाएगा और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियां की जा रही हैं।