Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

MP: भोपाल में भीख मांगने पर रोक, देने या लेने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भीख मांगने पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी किया है। सरकारी आदेश के मुताबिक भोपाल की सड़कों पर भीख मांगना और देना अब कानून के तहत अपराध माना जाएगा।

भोपाल की सड़कों और चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। फ्लाइंग स्क्वायड ये सुनिश्चित करेगा कि सरकारी आदेश का सख्ती से पालन हो। अधिकारियों ने आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।