Madhya Pradesh: इंदौर में मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले बजरंग दल ने शो में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए रविवार को शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए देखा गया।
बजरंग दल सामाजिक समरसता के जिला कॉर्डिनेटर तनु शर्मा ने कहा, "अभी आपने देखा है कि नशे को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ऐसे कार्यक्रमों का विरोध करते हैं जहां शराब और अन्य नशीले पदार्थ खुलेआम परोसे जाते हैं। यही कारण है कि हम विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने देखा था कि वहां पर नशे के बैनर लगे हुए थे। अगर शो में किसी भी तरह का नशीला पदार्थ परोसा जाएगा तो बजरंग दल बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर इसका विरोध करेगा।''
हालांकि, जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सभी चीजों की इजाजत कानून के मुताबिक दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि शो के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े। बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने विरोध का समर्थन किया और कहा कि ये भारत की संस्कृति के खिलाफ है।