Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के घेरे में घिरी अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डाउन     |   कर्नाटक HC आज BS येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो केस रद्द याचिका पर फैसला सुनाएगा     |   SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |  

असम: बीपीएफ के हग्रामा मोहिलरी ने बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख के रूप में ली शपथ

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के अध्यक्ष हग्रामा मोहिलरी ने रविवार को असम के कोकराझार जिले में बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली। पूर्व मंत्री रिहान दैमारी ने भी खराब मौसम के बीच बोडोलैंड सचिवालय मैदान में आयोजित समारोह में उप-मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में शपथ ली। बीपीएफ ने बीटीसी चुनाव में 40 में से 28 सीट जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। बीटीसी बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के लिए एक स्वायत्त परिषद है जिसमें चार जिले कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदलगुरी शामिल हैं। इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और उनके कई कैबिनेट सहयोगी और त्रिपुरा के टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मा भी उपस्थित थे।