मणिपुर के हालात पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि हालात स्थिर लेकिन तनावपूर्ण हैं. अफवाहों को रोकने की जरूरत है. हम विश्वास बहाली के लिए काम कर रहे हैं. हमने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. मणिपुर एक समस्या थी और अब म्यांमार की समस्या भी आ रही है. आज स्थिति स्थिर हो सकती है लेकिन तनावपूर्ण है. मणिपुर में बम ड्रोन के इस्तेमाल और म्यामांर से घुसपैठ की बात अफवाह है.
सेना प्रमुख ने कहा, जहां तक मणिपुर की समस्या की बात है, वो मई 2023 में अफवाह को लेकर शुरू हुई थी. इसमें कहा गया कि एंग्लो-कुकी शताब्दी गेट को जलाया जा रहा है. हालांकि, वो जलाया नहीं गया था. इसको कंन्फर्म करने के लिए मैं ग्राउंड पर गया था. अभी हालात भले स्थिर हो सकते हैं लेकिन तनावपूर्ण हैं.