Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

पीएम मोदी ने अमन सहरावत से फोन पर की बात, कहा- देशवासियों के लिए आपका जीवन प्रेरक है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान अमन सहरावत की शनिवार को तारीफ की और कहा कि उनका जीवन देश के लोगों के लिए प्रेरक है। प्रधानमंत्री मोदी ने 21 साल के पहलवान को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि वे इस ओलंपिक गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के है और उनकी ये कामयाबी लंबे वक्त तक देश को खुशी देती रहेगी।

मोदी ने कहा कि सहरावत ने कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था और उन्होंने खुद को कुश्ती के लिए समर्पित कर दिया। सहरावत ने उन्हें दी गई सभी सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और अगले ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का भरोसा जताया। 

सहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियन, पेरिस ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाले इकलौते भारतीय पुरुष पहलवान थे और उन्होंने निराश नहीं किया। सहरावत ने ब्रॉन्ज प्ले-ऑफ में 13-5 से जीत हासिल की।