Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

हम 100 रन पर आउट होने के लिए भी तैयार थे, भारत की आक्रामक बल्लेबाजी पर कप्तान रोहित शर्मा

Kanpur: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कानपुर टेस्ट में शानदार जीत के बाद कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ मौसम से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच में नतीजे के लिए मेजबान टीम 100 रन के करीब आउट होने का जोखिम उठाने के लिए भी तैयार थी। ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी लेकिन इसके बावजूद भारत पांचवें दिन आराम से मैच जीतने में कामयाब रहा। 

टेस्ट के पहले दिन भी केवल 35 ओवर का खेल हो पाया था। चौथे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर आउट करने के बाद भारत ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। बांग्लादेश ने चौथे दिन आखिरी सेशन में दो विकेट गंवाए और पांचवें दिन लंच से पहले उसकी दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई। भारत ने इसके बाद दूसरे सेशन में 95 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘‘(खराब मौसम के कारण) ढाई दिन गंवाने के बाद जब हम चौथे दिन मैदान पर आए तो उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं। जब वे 230 रन पर आउट हो गए तो ये हमारे बनाए गए रनों के बारे में नहीं था बल्कि हम उन्हें कितने ओवर करेंगे इस बारे में था।’’ 

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इस पिच पर नतीजा हासिल करना शानदार कोशिश थी। ये एक जोखिम था जिसे हम लेने को तैयार थे क्योंकि जब आप इस तरह से बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं तो आप कम स्कोर पर आउट हो सकते हैं। लेकिन हम इसके लिए तैयार थे, भले ही हम 100-120 रन पर आउट हो जाएं।’’ 

भारत ने अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए घरेलू मैदान पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती। नए खिलाड़ियों में आकाश दीप के परफॉर्मेंस से रोहित खुश दिखे। रोहित ने कहा, ‘‘वे (आकाश दीप) अच्छा दिख रहे हैं। उसने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है। जब आप इस तरह से ऊपर आते हैं तो आपने बहुत सारे ओवर फेंके होते हैं। उनके पास क्वालिटी और स्किल है। बॉडी भी अच्छी है और लंबे स्पैल भी डाल सकते हैं। आपको अपनी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करनी होगी।’’ 

ये नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में पहली टेस्ट सीरीज थी जिन्होंने राहुल द्रविड़ से जिम्मेदारी ली। रोहित ने कहा, ‘‘हमने (द्रविड़ के साथ) शानदार वक्त बिताया लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती रहती है। मैं गौतम गंभीर के साथ खेल चुका हूं और जानता हूं कि वह किस तरह के माइंडसेट के साथ आते हैं।’’ अश्विन को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ी चुना गया।