WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को दूसरे मैच हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते भारत की बादशाहत को भी बड़ा झटका लगा। दरअसल, रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में पहला मैच तो भारत जीती थी, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस लिहाज से सीरीज दिलचस्प मोड़ पर खड़ हो गई। वहीं हीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी भारत को सीधे तीसरे स्थान पर आना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने फिर से पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर सकती है। अब नए समीकरण क्या बन रहे हैं।
भारत को अगर अपने दम पर डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को अगले तीनों मैच में हराना होगा। भारत अगर 4-1 से सीरीज जीतता है तो उसके 64.04 पॉइंट (परसेंट) रहेंगे। अगर भारत 3-2 से सीरीज जीता तो उसके 58.77 पॉइंट (परसेंट) रहेंगे। इतने अंक के साथ फाइनल खेलने की गारंटी नहीं है। अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी आखिरी सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हरा दे तो वह भारत से आगे निकल जाएगा। लेकिन अगर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो भारत का काम आसान हो जाएगा। कुल मिलाकर 3-2 की जीत के बाद भारत को दूसरी टीमों के समीकरण पर निर्भर रहना होगा। अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 से बराबर रही तो भी रोहित ब्रिगेड को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। सीरीज 2-2 से बराबर रहने पर भारत के 55.26 अंक रहेंगे।
सिंपल तरीके से कहें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी भी तीन मैच बचे हैं, जिसमें अगर टीम इंडिया तीनों मैच जीत जाती है, तो उन्हें फाइनल खेलने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए बाधा आ जाएगी। लेकिन बचे तीनों मैचों में टीम एक भी हारी या फिर मैच ड्रॉ हुआ तो भारत का फाइनल खेलना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि बाकी की टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं, इस बात पर भी निर्भर करेगा।