महिला प्रीमियर लीग में हेली मैथ्यूज ने टीम की गेंदबाजी की प्रशंसा की। मैथ्यूज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।" उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हर एक गेंदबाज ने उन्हें 120 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स ने गुजरात जाइंट्स को 120 रन पर ढेर कर दिया। मैथ्यूज (16 रन पर तीन विकेट), अमेलिया केर (22 रन पर दो विकेट) और नैट स्किवर ब्रंट (26 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने हरलीन देओल (32 रन) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाईं।
उनके अलावा सिर्फ केशवी गौतम (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गेंदबाजों ने पावर प्ले में 28 रन तक गुजरात जाइंट्स के चार विकेट चटकाकर इस फैसले को सही साबित किया।
WPL 2025: हेली मैथ्यूज ने GT को 120 पर रोकने का श्रेय MI के गेंदबाजों को दिया
You may also like

जियो दे रहा 90 दिन के लिए फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका.

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन.

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी को उप-कप्तान नियुक्त किया.

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानी ऑलराउंडर उमरजई, ये समस्या बनी वजह.
