देहरादून में चल रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग काफी रोमांच भरा देखने को मिल रहा है जिसको देखने के लिए देहरादून के लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आगाज हुआ है जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें तीन टीम में महिला खिलाड़ी भी शामिल है।
स्पार्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर राजीव खन्ना ने बताया कि उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, उसके साथ ही आज से महिला टीमों के मैच भी शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें की आज महिला वर्ग का मैच सुबह 11 बजे से शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नही हो पाया।