Breaking News

यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ते हुए केरल के एक शख्स की मौत, एक अन्य घायल     |   भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |  

ट्रेविस हेड और पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AUS: पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट अपने नाम कर लिया है और सीरीज में बराबरी भी हासिल कर ली। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों बड़ी जीत दर्ज की थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बहुत किरकिरी हुई थी। अब ये जीत उसके लिए राहत देने वाली होगी। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दमदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। 

तो वहीं हेड और कमिंस ने एक गजब कारनामा कर दिया है और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवा लिया है। हेड भारत के खिलाफ सफेद, लाल और गुलाबी गेंद, तीनों से शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हेड ने गुलाबी गेंद से पहले भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में शतक जमाया था। इससे पहले पिछले साल ही हेड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ लाल गेंद से शतक जमाया था।

कमिंस भी भारत के खिलाफ तीनों गेंदों से फाइव विकेट हॉल पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 57 रन देकर पांच विकेट लिए। टेस्ट में ये दूसरा मौका है जब कमिंस ने भारत के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लिया है। इससे पहले वह वह लाल गेंद से ये काम कर चुके थे। वनडे में वह एक बार सफेद गेंद से वह भारत के खिलाफ पंजा खोल चुके हैं।

भारत के खिलाफ पैट कमिंस का रिकॉर्ड 

  • टेस्ट- 60 विकेट, दो बार पांच विकेट हॉल
  • वनडे- 28 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल
  • डे-नाइट टेस्ट/पिंक बॉल टेस्ट- 14 विकेट, एक बार पांच विकेट हॉल

ट्रेविस हेड ने लगाया शतक
पैट कमिंस के अलावा दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 140 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए। ये उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक है। हेड दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट, लिमिटेड ओवर्स और पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाया है।