Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए पटना पहुंची दक्षिण कोरिया की टीम का जोरदार स्वागत हुआ

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए दक्षिण कोरिया की टीम शुक्रवार को पटना पहुंची। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को पारंपरिक गमछा पहनाकर उनका जोरदार स्वागत हुआ। महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का ये आठवां सीजन है।

ये 11-20 नवंबर तक राजगीर में खेला जाएगा। मेजबान भारत लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जो मौजूदा चैंपियन भी है। इस टूर्नामेंट में एशियाई हॉकी महासंघ के टॉप छह रैंक वाले देश शामिल हैं। टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड शामिल हैं।

पीटीआई वीडियो से बातचीत में दक्षिण कोरिया के मैनेजर किम योंग सू ने कहा कि टीम में कई नए खिलाड़ी हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।