शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन को कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में नाकामी का सामना करना पड़ा। फिर भी भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर उनकी पैरोकारी करते रहे। इसके लिए संजू ने उन्हें धन्यवाद दिया है।
संजू अब टी20 फॉर्मैट में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान और कोच ने उन्हें नाकामी से उबरने में अहम भूमिका निभाई। वे कहते हैं कि अभी तो ये शुरुआत है, आगे काफी कुछ अच्छा होने वाला है।
पिछले छह मैच में संजू सैमसन ने तीन शतक लगाए हैं। इनमें दलीप ट्रॉफी में लगाई सेंचुरी भी शामिल है। भारत का ये अनुभवी विकेटकीपर-बैटर बेहतरीन खेल दिखाने की पूरी कोशिश में जुटा है।