Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

राजस्थान: जयपुर पोलो टीम के कप्तान पद्मनाभ सिंह ने टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया

जयपुर पोलो टीम के कप्तान पद्मनाभ सिंह ने सोमवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस सीजन के लिए टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया।

पद्मनाभ सिंह ने कहा कि नई जर्सी के आगे बने रथ के लोगो के जरिए टीम इसे पुनर्जीवित करना चाहती है। उनका मानना ​​है कि इससे टीम को नई पहचान मिलेगी।

पद्मनाभ सिंह और दक्षिण अफ्रीका के लांस वॉटसन ने हाल ही में राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर हुए जनरल अमर सिंह कनोता कप के मुकाबले में जयपुर की टीम की जीत के लिए तीन-तीन गोल किए। पोलो सीजन 2024 का फाइनल सितंबर में खेला गया था।