रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया है. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने पहले कप्तानी में अपना चतुर दिमाग दिखाया और फिर बल्ले से 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे. बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे. इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला ले लिया. दरअसल, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था. 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. अब 2025 में आरसीबी ने बदला लिया.
आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शनिवार को केकेआर के खिलाफ मैच में बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी 59 रन की नाबाद पारी के दम पर आरसीबी ने आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच 7 विकेट से जीता। यह कोहली का 400वां टी20 मैच रहा, जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया। कोहली आईपीएल में 4 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही विराट कोहली आरसीबी का हिस्सा है।
दरअसल,आरसीबी और केकेआर का मैच विराट कोहली के टी20 करियर का 400वां मैच रहा, जिसमें उन्होंने बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मैच में विराट कोहली ने जैसे ही 38 रन बनाए तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। किंग कोहली आईपीएल इतिहास के तीसरे प्लेयर बने, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे किए।