Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

RCB के कप्तान रजत पाटीदार और SRH के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना

IPL 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में RCB के रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा टीम की कमान संभालते नजर आए। पाटीदार पूरी तरह से फिट नहीं थे, ऐसे में वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने उतरे। यही वजह रही कि जितेश शर्मा ने SRH के खिलाफ RCB की कप्तानी का जिम्मा संभाला। हालांकि, जितेश बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में नाकाम रहे। उनके बल्ले से सिर्फ 24 रन आए और उनकी टीम 42 रनों से मुकाबला हार गई। इस हार के बाद टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। 

दरअसल, जितेश शर्मा की गलती का खामियाजा रजत पाटीदार को भुगतना पड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर भारी जुर्माना लगाया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए ये जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित सीजन का उनकी टीम का दूसरा अपराध था, इसलिए पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही नहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। यह IPL कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 के तहत मौजूदा सीजन का उनकी टीम का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए कमिंस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।