Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

पेरिस ओलंपिक: समापन समारोह में पीआर श्रीजेश और मनु भाकर ने किया भारत का नेतृत्व

पेरिस ओलंपिक का रविवार को समापन हो गया है। समापन समारोह के बाद अगले ओलंपिक के लिए बैटन लॉस एंजिल्स को सौंप दिया गया है। पेरिस ओलंपिक में भारत की तरफ से 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 47 महिला एथलीट शामिल थीं। 

समापन समारोह में महिला निशानेबाज मनु भाकर और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत के नेतृत्व किया। 

ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते, जिसमें मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया।