विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता भारत की दीप्ति जीवनजी ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक की एथलेटिक्स की महिला 400 मीटर टी20 इवेंट में 55.82 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। इसी महीने 21 साल की होने वाली दीप्ति यूक्रेन की यूलिया शुलियार (55.16 सेकेंड) और तुर्की की आयसेल ओंडर (55.23 सेकेंड) के बाद तीसरे नंबर पर रहीं।
शुलियार ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीता था। दीप्ति मई में जापान में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टेबल टॉपर रहने के बाद पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल की मजबूत दावेदार माना जा रही थीं। उन्होंने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 55.07 सेकंड का तत्कालीन विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
ओंडर ने सोमवार को हीट के दौरान 54.96 सेकेंड के समय के साथ दीप्ति का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। वे मई में 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दीप्ति के बाद दूसरे नंबर पर रही थी। टी20 कैटेगरी मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए है।
तेलंगाना के वारंगल जिले के कल्लेडा गांव में दिहाड़ी मजदूर माता-पिता के घर पैदा हुई दीप्ति, पैरालंपिक की ट्रैक इवेंट में प्रीति पाल के बाद पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं।