Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Paralympics 2024: दीप्ति जीवनजी ने महिला 400 मीटर टी20 इवेंट में जीता कांस्य पदक

विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता भारत की दीप्ति जीवनजी ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक की एथलेटिक्स की महिला 400 मीटर टी20 इवेंट में 55.82 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। इसी महीने 21 साल की होने वाली दीप्ति यूक्रेन की यूलिया शुलियार (55.16 सेकेंड) और तुर्की की आयसेल ओंडर (55.23 सेकेंड) के बाद तीसरे नंबर पर रहीं।

शुलियार ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीता था। दीप्ति मई में जापान में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टेबल टॉपर रहने के बाद पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल की मजबूत दावेदार माना जा रही थीं। उन्होंने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 55.07 सेकंड का तत्कालीन विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

ओंडर ने सोमवार को हीट के दौरान 54.96 सेकेंड के समय के साथ दीप्ति का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। वे मई में 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दीप्ति के बाद दूसरे नंबर पर रही थी। टी20 कैटेगरी मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए है।

तेलंगाना के वारंगल जिले के कल्लेडा गांव में दिहाड़ी मजदूर माता-पिता के घर पैदा हुई दीप्ति, पैरालंपिक की ट्रैक इवेंट में प्रीति पाल के बाद पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं।